सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) ऑनलाइन कैसे करें

Sewayojan Registration – उत्तर प्रदेश राज्य सरकार अपने राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएँ चलाती हैं. इसी कड़ी में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार संगम योजना की शुरुआत की गई हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके शिक्षा, कौशल एवं योगता के अनुसार जॉब उपलब्ध कराने में सहायता करना हैं. आप सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं. तो आपको इस पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं. क्योंकि आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • खुद का फोटो

सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें?

Step 01 – सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ को ओपन करना होगा.

Step 02 – वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको मेनू बार में “New Account” का आप्शन दिखाई देता हैं. इसे सेलेक्ट करें. आप नौकरी को खोज रहें हैं तब “Are You A Job Seeker” को सेलेक्ट करें. अगर आप एक नियोक्ता हैं. तो “Employer” को सेलेक्ट करें.

Sewayojan Registration

Step 03 – अब फॉर्म ओपन हुआ हैं. इसमें आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जाती हैं. जिसे आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार भरना हैं. जैसे – पूरा नाम, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, लिंग, यूजर आईडी और पासवर्ड को सही से दर्ज करके चेक बॉक्स को चेक करें. फिर कैप्चा को सही से भरकर “Verify Aadhar No” के बटन को क्लिक करें.

Sewayojan up nic in registration

Step 04 – अब आपको अपना मोबाइल नम्बर को वेरीफाई करना हैं. इसके लिए ओ टी पी भेजें पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आ जाएगा. उस ओटीपी को दर्ज करके “प्रविष्ट करें” बटन को क्लिक करें.

सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण

Step 05 – प्रविष्ट करें पर क्लिक करते ही आपका सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण (registration) हो जाता हैं. अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.

सेवायोजन पोर्टल पर Login कैसे करें?

Step 01 – सेवायोजन पोर्टल पर Login करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ को ओपन करना होगा.

Step 02 – वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. मेनू में log in आप्शन को सेलेक्ट करें.

रोजगार संगम योजना

Step 03 – अब आप Jobseeker के विकल्प को सेलेक्ट करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें. उसके बाद कैप्चा कोड को सही से भरकर “Submit” बटन को क्लिक करें.

login

Step 04 – “Submit” बटन को क्लिक करते ही आप sewayojan portal पर लॉग इन हो जाते हैं.

सेवायोजन पोर्टल हेल्पलाइन

ईमेल आईडी – sewayojan-up@gov.in
फोन नंबर – 0522-2638995

संबंधित लेख

Sewayojan UP (Rojgar Sangam Yojana) सेवायोजन पोर्टल पर जॉब सर्च कैसे करें?
सेवायोजन पोर्टल हेल्पलाइन नम्बर उत्तर प्रदेश रोजगार मेला क्या हैं?
रोजगार संगम भत्ता योजना क्या हैं? सेवायोजन उत्तर प्रदेश पोर्टल के फायदे

Leave a Comment